कुंडली मिलान और गुरु दोष
हमारे देश में शादी यूं ही नहीं हो जाती आज भी यह एक लंबी प्रक्रिया है। शादी के लिए वर- वधू को ढूंढने से लेकर, घर परिवार देखने तक सब ठीक है लेकिन आखिर में बात कुंडली मिलान पर आकर रुक जाती है। आजकल तो इंटरनेट पर कोई भी सॉफ्टवेयर यह बताने में समर्थ है कि लड़का और लड़की के 36 में से कितने गुण है जो मिल रहे हैं।